HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। गढ़ रोड स्थित दुकानों में नाले का गंदा पानी घुसने से व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो गया है। पिछले कई दिनों से यहां पानी रुका हुआ है, जिससे दुकानों के बाहर और अंदर जलभराव हो गया है। इससे न केवल ग्राहकों का आना कम हो गया है, बल्कि व्यापारी भी आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एचपीडीए द्वारा गढ़ रोड पर नाले का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन अधूरी कार्यवाही के कारण नालों का पानी सड़कों पर भरा हुआ है और अब यह पानी दुकानों तक पहुंच गया है। जलभराव के कारण कीचड़ और बदबू भी फैल रही है, जिससे माहौल और भी असहनीय हो गया है।
व्यापारी लगातार समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। डीएम ने भी इस इलाके का निरीक्षण किया है, बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है।
इस मामले को लेकर एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि नगर पालिका और एचपीडीए के अधिकारियों के साथ बैठक कर जलभराव की समस्या का जल्द समाधान निकाला जाएगा ताकि व्यापार प्रभावित न हो और लोगों को राहत मिल सके।
Social Plugin