Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में त्योहारों के लिए विशेष बस सेवा, कर्मियों को प्रोत्साहन योजना लागू


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़, दिवाली, भैया दूज व छठ पर्व के मद्देनजर हापुड़ रोडवेज डिपो ने यात्रियों की सुविधा के लिए 18 से 30 अक्तूबर तक विशेष बस सेवाओं का संचालन करने की तैयारियां पक्की कर ली हैं। इस अवधि में डिपो से चलने वाली बसें दिन-रात रूटों पर चलाई जाएंगी ताकि घरेलू पर्वों पर लोगों को गंतव्य तक जाने में आसानी हो।

डिपो प्रभारी ने बताया कि कुल 139 बसों को विभिन्न प्रमुख मार्गों पर लगाया जाएगा। यह बसें लखनऊ, बरेली, सीतापुर, मुरादाबाद, दिल्ली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर सहित आसपास के मार्गों पर सेवाएँ देंगी। अधिकतम मांग वाले रूटों पर आवृत्ति बढ़ाई जाएगी ताकि भीड़-भाड़ के बावजूद यात्रियों को सीट मिल सके।

त्योहारों के दौरान कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। संविदा तथा आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत चालकों और परिचालकों को योजना के तहत शामिल किया गया है। योजना के नियमों के अनुसार इन कर्मियों को कम-से-कम 12 दिनों के भीतर प्रतिदिन औसतन लगभग 300 किलोमीटर की ड्यूटी पूरी करनी होगी—इस पर आधारित प्रोत्साहन दिया जाएगा।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने कहा, “यात्रियों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसें लगाई जा रही हैं और स्टाफ को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन व्यवस्था भी लागू की गयी है। इसी अवधि में कर्मचारी अवकाश वर्कशेड्यूल के अनुसार समायोजित होंगे।”

सुरक्षा और संचालन के पक्षों पर भी खास नजर रखी जा रही है। ड्राइवरों व परिचालकों के साथ-साथ तकनीकी टीमों को भी अतिरिक्त तैनात किया जाएगा ताकि अगर किसी बस में तकनीकी खराबी हो तो तत्काल वैकल्पिक व्यवस्थाएँ की जा सकें। साथ ही बसों के मेंटेनेंस और समयबद्ध निगरानी पर भी जोर रहेगा।

                                

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ और ट्रैफिक की स्थिति को ध्यान में रखते हुए समय से पहले टिकट बुक कर लें तथा यात्रा के दौरान कोविड संबंधित आवश्यक सावधानियों का पालन करें। डिपो प्रबंधन ने कहा कि पर्वों के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में यात्री सहायता के लिए नंबर उपलब्ध रहेंगे।

स्थानीय व्यापारियों और यात्रियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान अतिरिक्त बस सेवा से घरेलू व पारिवारिक आयोजनों में आसानी रहेगी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों की सुविधा के साथ सुरक्षा व समयपालन पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।