Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

जुमे की नमाज को लेकर पुलिस रही मुस्तैद, संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ाई गई चौकसी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। प्रदेश के कुछ जिलों में हाल की घटनाओं के मद्देनजर शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर हापुड़ पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी रही। धार्मिक स्थलों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती गई। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। किसी तरह की अप्रिय घटना न होने से पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

जिले भर में बढ़ाई गई सतर्कता

शुक्रवार को दोपहर की नमाज से पूर्व ही जिले भर के संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी गई थी। क्यूआरटी, सिविल पुलिस और स्थानीय थानों की टीमों को चौकस रहने के निर्देश दिए गए थे।

धौलाना, पिलखुवा और हापुड़ शहर में पुलिस बल ने क्षेत्रीय अधिकारियों की निगरानी में स्थानीय मस्जिदों और मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों में निगरानी बनाए रखी।

अधिकारियों ने खुद लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

सीओ सिटी वरुण मिश्रा, सीओ धौलाना अनीता चौहान, और धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

पिलखुवा व कपूरपुर में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला, जिसके माध्यम से लोगों से अमन-चैन बनाए रखने की अपील की गई।

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई नमाज

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षात्मक उपाय पहले से ही सुनिश्चित किए गए थे। सीसीटीवी निगरानी, फोर्स की तैनाती और लगातार पेट्रोलिंग के चलते नमाज शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।