Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ग्रीन वैली कॉलोनी में हाई वोल्टेज से कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंके, 3.20 लाख का नुकसान


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। स्वर्ग आश्रम रोड स्थित ग्रीन वैली कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एलटी लाइन में अचानक हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। करंट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कॉलोनी के चार घरों में लगे कुल साढ़े तीन लाख रुपये तक के विद्युत उपकरण जलकर खराब हो गए। इस मामले में पीड़ितों ने बिजली विभाग के एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर नुकसान की भरपाई की मांग की है।

करंट की चपेट में आए फ्रिज, टीवी, इनवर्टर और अन्य उपकरण

घटना 9 अक्तूबर को दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है। स्थानीय निवासी बृजेश कुमार शर्मा, रेनू अग्रवाल, अनिल कुमार और बबीता ने बताया कि जैसे ही बिजली आई, उनके घरों में लगे फ्रिज, टीवी, इनवर्टर, पंखे, चार्जर आदि उपकरणों में धमाके जैसी आवाजें आने लगीं और कुछ ही देर में सारे उपकरण खराब हो गए।

  • बृजेश कुमार शर्मा के घर में लगभग ₹1.5 लाख के उपकरण जल गए।

  • रेनू अग्रवाल को करीब ₹30 हजार,

  • अनिल कुमार को ₹40 हजार,

  • और बबीता को लगभग ₹1 लाख की क्षति हुई।

स्थायी समाधान की मांग

स्थानीय निवासियों ने बताया कि कॉलोनी के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। पहले भी कई बार करंट उतरने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। अबकी बार यह घटना बड़े नुकसान में बदल गई।

ज्ञापन सौंपकर मुआवजे की मांग

पीड़ितों ने शुक्रवार को एसडीओ कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने विभाग की लापरवाही का हवाला देते हुए हुए नुकसान की भरपाई की मांग की। साथ ही कॉलोनी की सुरक्षा को देखते हुए लाइन को शिफ्ट करने या सुरक्षा उपाय करने की अपील भी की गई है।