HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। बदनौली स्थित बी-पैक्स समिति पर डीएपी खाद की अनियमित बिक्री और कालाबाजारी की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आ गया है। शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश और सहायक निबंधक सहकारिता प्रेम शंकर ने समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों के बयान दर्ज किए गए और समिति कर्मचारियों से गहन पूछताछ की गई। साथ ही, समिति परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी खंगाली गई।
किसानों ने लगाए थे अवकाश में बिक्री के आरोप
मामला उस वक्त चर्चा में आया जब किसानों ने आरोप लगाया कि समिति द्वारा अवकाश के दिन रात में डीएपी खाद बेची गई, जबकि आम किसानों को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई। गुरुवार को इसी मुद्दे को लेकर किसानों ने समिति परिसर में हंगामा किया था।
इस संबंध में शुक्रवार को कृषि अधिकारी टीम के साथ समिति पहुंचे और स्टॉक की जांच, बिक्री रजिस्टर का मिलान और हफ्ते भर की गतिविधियों का विवरण खंगाला।
डीएपी की बढ़ी मांग से संकट, कतारों में किसान
इस समय जिले भर में आलू और रबी फसलों की बुवाई को लेकर डीएपी खाद की मांग चरम पर है। कई समितियों पर किसानों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इसी बीच कालाबाजारी की खबरों ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है।
जांच के दौरान अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध है और जल्द ही हर समिति तक नई खेप भेजी जा रही है।
दोषियों पर कार्रवाई के संकेत
सहायक निबंधक प्रेम शंकर ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है। समिति के जिस कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाई जाएगी, उस पर कार्रवाई तय है। उन्होंने बताया कि जांच की रिपोर्ट जल्द ही उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी और जिम्मेदारों पर नियमानुसार कदम उठाया जाएगा।
Social Plugin