Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़: स्वदेशी मेले की तैयारी में लापरवाही, खाली स्टॉल देख डीएम ने जताई नाराजगी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। शहर के अटल गौरव पार्क में शनिवार से शुरू हो रहे स्वदेशी मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मेले स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकांश स्टॉल खाली नजर आने पर डीएम ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।

डीएम ने मौके पर मौजूद उद्योग विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मेले की तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि मेले का उद्देश्य अगर जनता को लाभ देना है, तो तैयारी भी उसी स्तर की होनी चाहिए।

दिवाली पर देसी उत्पादों को बढ़ावा देने की पहल

मेले का आयोजन स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और दिवाली के पर्व पर लोगों को देसी सामान खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसमें हस्तशिल्प, कुटीर उद्योग, और घरेलू जरूरतों के सामान की बिक्री के लिए दर्जनों स्टॉल लगाए जाने हैं।

उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह ने जानकारी दी कि मेला पूरी तरह से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। लोगों को सस्ते और गुणवत्तापूर्ण विकल्प उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्थानीय कारीगरों को प्लेटफॉर्म देने का प्रयास किया गया है।

डीएम के निर्देश के बाद तेज हुई तैयारियां

डीएम के निरीक्षण के बाद नगर पालिका व उद्योग विभाग ने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और टेंट लगाने का कार्य तेज कर दिया है। अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पार्क परिसर की साफ-सफाई, लाइटिंग और अन्य व्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जा रहा है। शनिवार सुबह तक सभी स्टॉल सजकर तैयार होंगे।