Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

अमरोहा से दिल्ली ले जाते समय पकड़ा गया 15 क्विंटल खराब पनीर, जेसीबी से गड्ढा कर नष्ट


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। छिजारसी टोल प्लाजा पर मंगलवार रात खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अमरोहा से दिल्ली जा रहे एक मिनी ट्रक से लगभग 15 क्विंटल मिलावटी व बदबूदार पनीर बरामद हुआ। अधिकारियों ने इसे मौके पर ही दफनाकर नष्ट करा दिया।

टीम ने बताया कि पकड़े गए पनीर की अनुमानित कीमत लगभग 4.20 लाख रुपये है। खराब पाए गए माल के दो नमूने जांच के लिए लिए गए हैं, जबकि शेष सामग्री को जेसीबी की मदद से खोदे गए गड्ढे में दबाकर नष्ट कराया गया।

सहायक आयुक्त (द्वितीय) सुनील कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने बताया कि पनीर गजरौला की न्यूरोन डेयरी से लादा गया था और वह इसे दिल्ली भेज रहा था। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा टीमों की गाड़ी-गाड़ी चेकिंग दिवाली से पहले तेज कर दी गई है ताकि मिलावटी खाद्य सामग्रियों की ढुलाई पकड़ी जा सके।

डीएम के निर्देश पर हुई यह कार्रवाई राजमार्ग पर सतर्कता के तहत की गई। मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार और अन्य अधिकारियों—खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोमेंद्र सिंह, आरपी सिंह, प्रियंक श्रीवास्तवआरपी गुप्ता—के साथ पुलिस की टीम मौजूद रही।

अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध खाद्य पदार्थ मिलने पर तुरंत स्थानीय खाद्य सुरक्षा या पुलिस को सूचना दें। साथ ही कहा गया कि त्योहार के समय ऐसे माल की सप्लाई पर सख्ती बरती जा रही है और आगे भी कड़ी जांच जारी रहेगी।