Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

धनतेरस पर बाजारों में रौनक, व्यापारियों के चेहरे खिले


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़—गढ़मुक्तेश्वर में बर्तन, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स व ऑटोमोबाइल खरीदारी में उछाल; करोड़ों का कारोबार

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। धनतेरस के पावन अवसर पर शनिवार को शहर के प्रमुख व्यापारिक इलाकों में बाजारों में भारी भीड़ और खरीदारी का ताजा रुझान देखा गया। कसेरठ बाजार, कोठी गेट, सराफा बाजार, बाजार बजाजा, मंडी पाटिया, छोटी-बड़ी मंडी, गोल मार्केट व गांधी गंज में दुकानों पर ग्राहक देर रात तक मौजूद रहे।

व्यापारियों का कहना है कि इस बार भी घरेलू बर्तनों से लेकर सोने-चांदी के आभूषण और बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मांग देखने को मिली। स्टील और तांबे के बर्तन लोकप्रिय रहे, वहीं टीवी, फ्रिज जैसी घरेलू वस्तुओं के साथ बाइक और कार की खरीदारी में भी तेज़ी देखी गई। सराफा बाजार में सोने-चांदी की निक्कर भरी रही और दुकानदारों ने बेहतरीन सेल दर्ज की।

"लक्ष्मी की कृपा दिख रही है, भीड़ और खरीदारी दोनों अच्छे स्तर पर रहे," कहा एक स्थानीय व्यापारी ने। व्यापारियों ने बताया कि दिनभर में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ, जिससे त्योहार का माहौल और उत्साह दोनों दोगुने हो गए।

नगर के बाजारों में सजावट और छूट की पेशकश ने भी ग्राहकों को आकर्षित किया। कई दुकानों ने त्योहार को ध्यान में रखकर विशेष ऑफर और EMI सुविधाएँ भी रखीं, जिससे उच्च-मूल्य वाली वस्तुओं की बिक्री को बल मिला। सुरक्षा और व्यवस्थाओं के चलते भी लोगों ने देर रात तक खरीदारी जारी रखी।

विश्लेषकों का मानना है कि त्योहारों के कारण लोकल इकॉनमी को मजबूत सहारा मिलता है और इससे छोटे व मध्यम व्यापारियों को सीधा लाभ होता है। इस साल की धनतेरस की रौनक ने यह संकेत दिया कि उपभोक्ता खर्च में उत्साह बरकरार है और त्योहारों के चलते बाजारों में फिर से जीवन लौटा है।