Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

यूपी बोर्ड 2026: इस साल 29184 छात्र देंगे परीक्षा, दसवीं और बारहवीं में बढ़ोतरी


HALCHAL INDIA NEWS 

हापुड़। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 29184 छात्र शामिल होंगे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 660 अधिक हैं। दसवीं कक्षा में 15770 और बारहवीं में 13414 छात्र परीक्षा देंगे।

परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने मॉडल पेपर अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं और स्कूलों को समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि छात्रों को पर्याप्त रिवीजन का समय मिल सके।

परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चयन करते समय दूरी, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, बिजली और सीसीटीवी जैसी सुविधाओं को ध्यान में रखा जा रहा है। ऑनलाइन और भौतिक सत्यापन के बाद केंद्रों की सूची तैयार की जा रही है। अंतिम सूची 30 दिसंबर को जारी होगी।

बोर्ड ने कुल 44 प्रस्तावित केंद्रों की सूची जारी की है। यदि किसी को केंद्र आवंटन में आपत्ति है, तो वह 4 दिसंबर तक वेबसाइट पर दर्ज करा सकता है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने कहा कि छात्रों और केंद्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं, ताकि परीक्षा सहज और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।