Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

शादियों के सीजन में हापुड़ के बाजारों में चूड़ियों की धूम


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। शादियों के मौसम के साथ ही हापुड़ के बाजार चूड़ियों और कंगनों से जगमगाने लगे हैं। इस समय कांच की प्लेन चूड़ियां, डायमंड कंगन, लटकन कंगन और राजस्थानी डिजाइनर चूड़ा ग्राहकों की पसंद बन गए हैं।

शहर के गोल मार्केट, कोठी गेट, पुराना बाजार और मोहल्ला खाई बाजार में रंग-बिरंगी चूड़ियों और फैंसी कंगनों की बढ़ती मांग ने बाजार की रौनक बढ़ा दी है। शादियों के सीजन के कारण शाम तक बाजार में ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ रहती है।

दुकानदार सुनील अरोड़ा ने बताया कि महिलाएं अपने पहनावे के अनुसार चूड़ियों और कंगनों का चयन कर रही हैं। इस समय मल्टी कलर चूड़ियां, प्लेन कांच की चूड़ियां, पचहली कंगन और लटकन डिज़ाइन सबसे अधिक बिक रहे हैं।

ग्राहक अपनी पसंद और बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं, जिससे हापुड़ के बाजारों में शादियों का उत्साह और रंग महसूस किया जा रहा है।