HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। गेहूं की बोआई के मौसम में किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यूरिया अब किसानों को उनकी जोत के अनुसार ही दिया जाएगा। बुधवार को 1136 एमटी यूरिया की नई खेप जिले में पहुंची, जिसे हापुड़ रेलवे स्टेशन पर उतारा गया।
रैक के आने पर जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश, एडीएओ पवन सैनी और सहकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने पूरे स्टॉक का सत्यापन किया। अधिकारियों ने बताया कि रैक आने से पहले भी जिले में लगभग 1.47 लाख बैग यूरिया, 57,500 बैग डीएपी और 990 एमटी एनपीके का पर्याप्त भंडार मौजूद था।
नई खेप में से 534 एमटी यूरिया पीसीएफ को, 552 एमटी नकद केंद्रों को तथा 250 एमटी गौतमबुद्धनगर भेजने के लिए निर्धारित किया गया है। कृषि विभाग ने सभी विक्रय केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि खाद केवल पीओएस मशीनों के माध्यम से और निर्धारित नियमों के तहत ही किसानों को वितरित की जाए।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin