Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बाबूगढ़ में छात्रा अपहरण मामले में तीन युवक आरोपी


HALCHAL INDIA NEWS

बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के एक गांव में 12वीं कक्षा की छात्रा के अपहरण के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी 28 नवंबर की सुबह घर से बाहर गई थी, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटी। तलाश के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि उनकी बेटी अक्सर आकाश नामक युवक के साथ रहती थी।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आकाश, बादल और अतुल पर बेटी को जबरन ले जाने का आरोप है। पिता ने आकाश के घर जाकर जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी बेटी का कोई पता नहीं चला।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस लड़की को सुरक्षित घर लौटाने के लिए प्रयासरत है।