Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

छात्र स्वयं पोर्टल के जरिए निशुल्क बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़: अब यूपी बोर्ड के छात्र स्वयं पोर्टल पर पंजीकरण करके बोर्ड परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं। यह सुविधा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है।

पोर्टल पर छात्रों को मॉडल प्रश्नपत्र, रिवीजन लेक्चर, विषयवार वीडियो और नोट्स निशुल्क उपलब्ध हैं। इसके अलावा ऑनलाइन क्विज और टेस्ट सीरीज से अभ्यास करने का भी मौका मिलता है।

पंजीकरण मोबाइल या कंप्यूटर से किया जा सकता है। छात्र को अपनी कक्षा और विषय चुनकर कोर्स शुरू करना होता है। शिक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह पहल छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी और कोचिंग पर निर्भरता कम करेगी।

पंजीकरण की प्रक्रिया:

  1. www.swayam.gov.in पर जाएं।

  2. Sign up/Register पर क्लिक करें।

  3. नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी से सत्यापित करें।

  4. अपनी कक्षा और विषय चुनें और अध्ययन शुरू करें।