Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मेरठ रेंज का शानदार प्रदर्शन: चोरी व गुम मोबाइल रिकवरी में प्रदेश में दूसरा स्थान


HALCHAL INDIA NEWS

मेरठ। चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन की रिकवरी में मेरठ रेंज ने प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। नवम्बर 2025 की CEIR पोर्टल मासिक रिपोर्ट के अनुसार, मेरठ और बुलंदशहर ने मोबाइल बरामदगी में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का विवरण

  • बुलंदशहर: प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में 6वां स्थान

  • मेरठ: प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में 8वां स्थान, रेंज स्तरीय रैंकिंग में दूसरा स्थान

डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने बताया कि CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल टेलीकॉम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है। यह पोर्टल गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन की पहचान और रिकवरी में एक महत्वपूर्ण उपकरण है।

अधिकारियों की प्रशंसा और दिशा-निर्देश

डीआईजी ने मेरठ और बुलंदशहर के अधिकारियों के कार्य की प्रशंसा की और रेंज के सभी जिलों को निर्देशित किया कि मोबाइल बरामदगी के प्रयासों को और तेज़ और प्रभावी बनाया जाए

स्थानीय और तकनीकी महत्व

CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल फोन की सटीक लोकेशन और त्वरित रिकवरी संभव हो पाती है। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस तकनीक के उपयोग को बढ़ाया जा रहा है, ताकि चोरी और गुम हुए मोबाइल की संख्या में कमी लाई जा सके।