HALCHAL INDIA NEWS
ब्रजघाट (जागरण संवाददाता)। शुक्रवार को ब्रजघाट गंगा घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब अस्थि विसर्जन के लिए गंगा में उतरी एक मोटर बोट तेज बहाव के कारण पुल के पिलर से टकराकर पलट गई। बोट में सवार हरियाणा से आए एक ही परिवार के पांच लोग नदी की धार में डूबने लगे। गनीमत रही कि आसपास मौजूद मल्लाहों ने समय रहते मोर्चा संभाल लिया और पांचों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हादसे के दौरान घाट पर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। राहत की सांस तब आई जब सभी को सकुशल बाहर लाया गया।
अस्थि विसर्जन को आए थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के झज्जर जिले के झाड़ली गांव निवासी महेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमदेवी का निधन हो गया था। शुक्रवार को उनके बेटे सुनील, रमेश, भतीजे आजाद, जयदीप, और पौते विकास अस्थियों का विसर्जन करने ब्रजघाट पहुंचे थे।
सुबह करीब 11 बजे सभी लोग एक मोटर बोट में सवार होकर गंगा के मध्य भाग की ओर बढ़े। गंगा में उस समय बहाव तेज था, जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पुल के पिलर से टकराकर पलट गई।
मल्लाहों ने दिखाई सूझबूझ और साहस
हादसे के तुरंत बाद घाट पर मौजूद अरुण निषाद, पूरन, अंकित, बंटी और अभिषेक नामक मल्लाह अपनी राफ्टिंग नाव लेकर मौके की ओर दौड़े। कुछ ही पलों में सभी मल्लाह गंगा की तेज धार में कूद पड़े और अथक प्रयास करते हुए सभी डूबते श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला।
डूबने से पीड़ित लोगों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और पेट में भरे पानी को बाहर निकाला गया। सभी को सुरक्षित देख लोगों ने राहत की सांस ली।
प्रशासन ने की सराहना
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कोतवाल मौके पर पहुंचे और नाविकों के साहस की प्रशंसा की। उन्होंने मल्लाहों को सम्मानित करते हुए कहा कि समय पर की गई यह कार्रवाई कई जिंदगियों को बचा गई।
Social Plugin