Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कस्तूरबा बालिका विद्यालय में बीएसए के निरीक्षण में पाई गईं गंभीर अनियमितताएं


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। कस्तूरबा बालिका विद्यालय में बीएसए (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) के द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। दो शिक्षिकाएं अनुपस्थित पाई गईं, वहीं 100 नामांकित छात्राओं में से केवल 83 छात्राएं ही विद्यालय में उपस्थित थीं। इसके अलावा, छह छात्राएं जो पिछले एक महीने से लगातार अनुपस्थित थीं, उनका कोई स्पष्ट कारण नहीं मिल पाया।

बीएसए ने वार्डन से मांगा जवाब

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने बताया कि गुरुवार को कस्तूरबा बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूर्णकालिक शिक्षिकाएं चित्रा और पूनम आकस्मिक अवकाश पर अनुपस्थित पाई गईं। साथ ही रसोइया मनीता भी अवकाश पर मिलीं। इसके अलावा, विद्यालय में नामांकित 100 छात्राओं के बजाय केवल 83 छात्राएं उपस्थित थीं। बीएसए ने छह छात्राओं के अनुपस्थित होने को लेकर वार्डन से स्पष्टीकरण मांगा है।

स्वास्थ्य कारणों से छात्राओं का इलाज जारी

वार्डन ने जानकारी दी कि जिन छह छात्राओं का पिछले एक महीने से कोई विवरण नहीं था, उनमें से पांच को बुखार था और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, अन्य छात्राओं की अनुपस्थिति के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया। बीएसए ने वार्डन को निर्देश दिया कि वह इन छात्राओं का सत्यापन कर संबंधित छात्राओं के नाम को विच्छेद करें और अनुपस्थिति के कारणों के बारे में तत्काल जानकारी प्रदान करें।

वार्डन को जवाब देने के लिए दी चेतावनी

बीएसए ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्डन से जवाब मांगा है। विद्यालय में लगातार लापरवाही और अनियमितताएं सामने आने पर भविष्य में सख्त कार्रवाई की जा सकती है।