HALCHAL INDIA NEWS
बाबूगढ़। नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी निवासी जोनी कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि विपिन जाट, जो गांव ततारपुर का निवासी है, अपने दो साथियों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचा और दुकान चलाने के बदले एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा। रंगदारी देने से इंकार करने पर आरोपी ने 20 जुलाई 2025 की रात दुकान में घुसकर 60 हजार रुपये की नगदी और चेक बुक लूट ली। साथ ही, आरोपी ने दुकान के गल्ले में रखे पैसे लूटने के बाद सेल्समैन सुशांत कुमार को बाहर निकालकर दुकान का ताला भी लगवाया और चाबी लेकर भाग गए।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। जब जोनी कुमार ने आरोपियों से दुकान की चाबी मांगी, तो विपिन ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। हालांकि, बाद में आरोपी के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों से संपर्क करके उन्हें दुकान की चाबी मिल पाई, लेकिन पुलिस में शिकायत करने से पहले उन्हें आरोपी से और भी धमकियां मिलीं।
दूसरी बार दुकान में घुसकर लूटपाट की कोशिश
इसके बाद, 24 जुलाई की रात करीब सवा नौ बजे विपिन और उसके साथी दुकान में घुसकर जबरन बियर पीने लगे। विरोध करने पर उन्होंने सेल्समैन को डरा धमकाकर फिर से गल्ले में रखी नगदी लूट ली। जब विरोध किया गया, तो आरोपियों ने सेल्समैन को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद, जोनी कुमार ने स्थानीय पुलिस और उच्च अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। अंततः, उन्होंने न्यायालय की शरण ली।
जांच अधिकारी ने दी जानकारी
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर विपिन जाट और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Social Plugin