हापुड़ (नगर)। तहसील चौराहा क्षेत्र में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब दो शातिर ठगों ने एक महिला को बातों में उलझाकर उसके कानों से कुंडल उतरवा लिए और बदले में नकदी बताकर कागज की गड्डी थमा दी। महिला के होश तब उड़े जब उसने गड्डी खोली और उसमें सिर्फ कागज के टुकड़े पाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुकान से लौटते वक्त रास्ते में रोका
सिद्धार्थनगर मोहल्ला निवासी कविता ने बताया कि वह तहसील चौराहा स्थित एक दुकान पर काम करती हैं। 26 अगस्त की शाम वह काम के बाद घर लौट रही थीं। जैसे ही वह गाय वाले मंदिर के पास पहुंचीं, तभी दो अजनबी युवकों ने उन्हें रोककर बातचीत में उलझा लिया।
लालच देकर उतरवाए गहने, फिर चंपत
कविता के अनुसार, युवकों ने बड़ी रकम देने का झांसा देकर उनके कानों के कुंडल उतरवा लिए। इसके बदले उन्होंने एक मोटी गड्डी थमा दी जिसे रुपयों की गड्डी बताया गया। महिला ने बताया कि ठग तेजी से वहां से निकल भागे। कुछ ही देर में जब उन्होंने गड्डी खोली तो उसमें सिर्फ कागज के टुकड़े निकले।
कोतवाली में दर्ज कराई तहरीर
घटना के बाद कविता नगर कोतवाली पहुंचीं और पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है।
"महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों टप्पेबाजों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।"
— जितेंद्र कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर
Social Plugin