HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़ (नगर)। गांव बदनौली स्थित एक जिम में व्यायाम कर रहे युवक के साथ छह युवकों ने मिलकर मारपीट कर दी। घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर छह नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मशीन को लेकर हुआ था विवाद, बात बढ़ी तो मारपीट शुरू
पीड़ित विशाल ने बताया कि वह 26 अगस्त को गांव के ही एक जिम में कसरत कर रहा था। इसी दौरान जिम की मशीन को लेकर अनुराग, सनी, नितिन और अंश से कहासुनी हो गई। आरोप है कि कहासुनी के बाद चारों ने उसे गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दीपक और आरव भी वहां आ पहुंचे और सभी ने मिलकर उसे पीट दिया।
सीसीटीवी फुटेज देने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
विशाल ने बताया कि उसने पूरी घटना की जानकारी नंगीला चौकी प्रभारी को दी और साथ ही घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। थक-हारकर उसने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
मामला संज्ञान में आने के बाद सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर अनुराग, सनी, नितिन, अंश, दीपक और आरव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
"मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।"
— जितेंद्र कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी, हापुड़
.jpg)

.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)



Social Plugin