Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बारिश में घोषित अवकाश के बावजूद खुला मिला स्कूल, डीआईओएस ने भेजी रिपोर्ट




HALCHAL INDIA NEWS 

हापुड़। जिले में भारी बारिश के कारण बृहस्पतिवार को कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन इसके बावजूद एक निजी विद्यालय खुले होने की पुष्टि हुई है। यह खुलासा उस समय हुआ जब जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) डॉ. श्वेता पूठिया ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।



गोहरा आलमगीरपुर स्थित एमपीएस स्कूल में पढ़ाई जारी मिली

निरीक्षण के दौरान गोहरा आलमगीरपुर क्षेत्र में स्थित एमपीएस स्कूल में शिक्षण कार्य चलता मिला, जबकि जनपद के सभी स्कूलों को प्रशासन द्वारा पहले ही बंद करने का निर्देश जारी किया जा चुका था। विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चे मौजूद थे।

प्रबंधक नहीं दे पाया संतोषजनक जवाब

जब निरीक्षण टीम ने विद्यालय प्रबंधन से पूछा कि अवकाश के आदेश के बावजूद स्कूल क्यों खोला गया, तो संचालक स्पष्ट उत्तर नहीं दे सका। इस पर डीआईओएस ने तत्काल बच्चों को छुट्टी कराई और प्रकरण की सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को भेज दी।



बीएसए को भेजी गई संस्तुति, कार्रवाई की उम्मीद

डॉ. श्वेता पूठिया ने बताया कि,

"जिले में अवकाश घोषित था, इसके बावजूद स्कूल खुला पाया गया। चूंकि कक्षा आठ तक के विद्यालय बीएसए के अधीन आते हैं, इसलिए मामले की रिपोर्ट उन्हें भेज दी गई है। आगे की कार्रवाई बीएसए स्तर से की जाएगी।"

📝 मुख्य तथ्य एक नजर में:

बिंदु विवरण

स्थान गोहरा आलमगीरपुर, हापुड़

विद्यालय का नाम एमपीएस स्कूल

कक्षा स्तर कक्षा 1 से 8 तक

अवकाश की स्थिति बारिश के कारण स्कूल बंद रखने का आदेश था

निरीक्षण अधिकारी डॉ. श्वेता पूठिया (DIOS)

कार्रवाई बीएसए को रिपोर्ट भेजी गई

📢 प्रशासनिक सतर्कता से टली लापरवाही

इस प्रकरण से यह स्पष्ट होता है कि शिक्षा विभाग अब निर्देशों के पालन को लेकर सख्त रुख अपना रहा है। अधिकारियों की सतर्कता से समय रहते बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।







Post a Comment

0 Comments