Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ऊर्जा निगम के कर्मचारी पर रिश्वत लेने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप



HALCHAL INDIA NEWS 

हापुड़। ऊर्जा निगम की छवि एक बार फिर दागदार होती नजर आ रही है। हापुड़ डिवीजन के तीसरे उपखंड क्षेत्र में तैनात तकनीकी ग्रेड-2 (टीजीटू) कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग में खलबली मच गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



कैमरे में कैद हुआ कैश लेन-देन, जेब में रखता दिखा पैसा

वीडियो फुटेज में एक बाइक सवार व्यक्ति को एक दुकान के बाहर खड़ा दिखाया गया है, जो एक शख्स से नकदी की गड्डी लेकर उसे अपनी जेब में डालता नजर आ रहा है। आरोप है कि यह व्यक्ति ऊर्जा निगम का कर्मचारी है, जो लंबे समय से इसी क्षेत्र में तैनात है।

स्थानीयों में रोष, वर्षों से नहीं हुआ तबादला

सूत्रों के मुताबिक, उपखंड में कुछ कर्मचारी कई सालों से एक ही स्थान पर डटे हुए हैं। इनमें से एक कर्मचारी किसी औद्योगिक फीडर पर नियुक्त बताया जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि स्थायी तैनाती भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है, और इस पर जल्द रोक लगनी चाहिए।



अधिकारी बोले—वीडियो की सत्यता की होगी जांच

उपखंड अधिकारी (तृतीय) ज्ञान प्रकाश ने कहा कि

“वीडियो हमारे संज्ञान में आया है, लेकिन इसकी गुणवत्ता स्पष्ट नहीं है। आवाज भी स्पष्ट रूप से नहीं सुनी जा सकती, फिर भी सावधानीपूर्वक जांच शुरू कर दी गई है। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।”

मामले से जुड़े मुख्य तथ्य:

बिंदु विवरण

स्थान उपखंड-3, हापुड़ ऊर्जा निगम

आरोपी पद टीजीटू (तकनीकी ग्रेड-2)

क्या हुआ दुकान से रिश्वत लेते वीडियो वायरल

स्थिति जांच प्रारंभ, कार्रवाई की प्रक्रिया जारी

अधिकारी ज्ञान प्रकाश, उपखंड अधिकारी

जनता की मांग – पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई

वीडियो सामने आने के बाद उपभोक्ताओं और क्षेत्रीय नागरिकों में रोष व्याप्त है। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि ऊर्जा विभाग में पारदर्शिता कैसे लाई जाएगी, जब वर्षों से जमे कर्मचारी ही घूसखोरी में संलिप्त पाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने तत्काल तबादले और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।






Post a Comment

0 Comments