HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा (हापुड़)। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन‑शक्ति (फेज‑5.0) के तहत दुर्गा पूजा पंडाल में महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसपी ज्ञानंजय सिंह ने उपस्थित महिलाओं तथा किशोरियों को साइबर अपराध, घरेलू हिंसा और उपलब्ध सहायता‑व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
एसपी ने कहा कि महिलाएँ किसी भी तरह की आपत्ति या उत्पीड़न की स्थिति में वीमेन पावर लाइन‑1090, यूपी‑112 व स्थानीय थाने से तुरंत सहायता ले सकती हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को अपना‑अपना हक़ जानने और किसी भी संकट में चुप न रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम में एसपी ने विशेष रूप से साइबर ठगी, ऑनलाइन दुर्व्यवहार और घरेलू हिंसा की पहचान, शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया तथा उपलब्ध कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही महिलाओं को यह भी बताया गया कि वे आवश्यक होने पर स्थानीय पुलिस से सीधे संपर्क कर सकती हैं और सरकारी हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग कर भले‑भले तुरंत मदद प्राप्त कर सकती हैं।
स्थानीय महिलाओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जागरूकता बढ़ती है और वह पुलिस की निकटता महसूस कर पाती हैं। कार्यक्रम में रैली/वार्ता के माध्यम से हेल्पलाइन और सहायता केंद्रों के बारे में जानकारी साझा की गई और लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये।
Social Plugin