HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। उत्तराखंड व आसपास के पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश और बिजनौर बैराज से छोड़े गए पानी का असर अब गढ़ क्षेत्र में साफ नजर आने लगा है। गंगा का जलस्तर एक बार फिर खतरे की रेखा के पार पहुंच गया है, जिससे खादर क्षेत्र के गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कई घरों में पानी घुसने लगा है और लोग रातें जागकर काटने को मजबूर हैं।ब्रजघाट पर जलस्तर 199.04 मीटर, लगातार बढ़ रही है गंगा
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गुरुवार को ब्रजघाट गेज स्टेशन पर गंगा का जलस्तर 199.04 मीटर दर्ज किया गया, जो सामान्य स्तर से ऊपर है। बीते 24 घंटे में चार सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
प्रशासन सतर्क, गांवों का किया गया निरीक्षण
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी श्रीराम सिंह ने गुरुवार को खादर क्षेत्र के संवेदनशील गांवों और राहत चौकियों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों को सचेत करें और आपात स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाई जाए।
ग्रामीणों को हो रही परेशानियां, चारा और ईंधन की किल्लत
गांवों में पानी भरने से पशुओं के चारे, ईंधन और आने-जाने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले जलस्तर में मामूली गिरावट आई थी, जिससे राहत मिली थी, लेकिन अब पुनः वही हालात बन गए हैं।
लाउडस्पीकर से दी जा रही चेतावनी, राहत शिविर तैयार
एसडीएम ने बताया कि लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सतर्क किया जा रहा है, ताकि समय रहते वे सुरक्षित स्थानों पर पहुंच सकें। यदि जलस्तर में और वृद्धि होती है, तो प्रभावित परिवारों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया जाएगा। बीडीओ को भी निर्देशित किया गया है कि वे बाढ़ संभावित गांवों पर नजर बनाए रखें।
स्थिति पर एक नजर:
पहलू जानकारी
जलस्तर (ब्रजघाट) 199.04 मीटर
बढ़त दर्ज 4 सेंटीमीटर
प्रभावित क्षेत्र खादर के गांव
मुख्य अधिकारी उपजिलाधिकारी श्रीराम सिंह
जारी कदम निरीक्षण, चेतावनी, राहत शिविरों की तैयारी
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अफवाहों से बचें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासनिक कंट्रोल रूम से संपर्क करें।
0 Comments