Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में वायरल फीवर और गले के संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, ओपीडी में उमड़ रही भीड़


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। जिले में लगातार हो रही बारिश और मौसम के उतार-चढ़ाव ने लोगों की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम और गले के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी पर रोजाना 800 से 900 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में मरीज मौसमी बीमारियों से पीड़ित हैं।



बदलते मौसम का दिख रहा असर, बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित

तीन दिनों से जारी बारिश और वातावरण में फैली नमी के चलते संक्रमण फैलने की रफ्तार तेज हो गई है। अस्पताल में आने वाले मरीजों में से अधिकांश को तेज बुखार, गले में खराश, सूखी खांसी और कमजोरी की शिकायत है।

* बच्चों में बुखार के मामले अधिक सामने आ रहे हैं,

* जबकि बुजुर्ग गले की एलर्जी और संक्रमण से परेशान हैं।

चिकित्सकों के अनुसार, करीब 40 फीसदी मरीज वायरल संक्रमण से ग्रस्त हैं।

अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या

अस्पताल औसतन मरीज प्रतिदिन वायरल / संक्रमण पीड़ित

जिला अस्पताल 800–900 लगभग 40%

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 700–800 लगभग 35–40%



विशेषज्ञों की सलाह – लापरवाही न करें, समय पर इलाज लें

जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि,

“मौसम के बदलाव में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे वायरल तेजी से फैलता है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की जरूरत है। भीगने से बचें, गरम पानी पिएं और आराम करें।”

सीएचसी के चिकित्सक डॉ. अशरफ अली ने कहा कि,

“नमी और बदलते तापमान में वायरस सक्रिय हो जाते हैं, जो सबसे पहले गले और श्वसन तंत्र को प्रभावित करते हैं। खांसी या छींक के जरिए यह संक्रमण दूसरों तक भी आसानी से फैल सकता है।”



संक्रमण से बचाव के उपाय

अधिक पानी पिएं और संतुलित आहार लें

गीले कपड़ों में देर तक न रहें

छींकते या खांसते समय रूमाल या मास्क का प्रयोग करें

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें

लक्षण दिखने पर तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करें

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसमी बीमारियों को नजरअंदाज न करें और शुरुआती लक्षणों पर ही उचित उपचार लें, ताकि जटिलताओं से बचा जा सके।







Post a Comment

0 Comments