HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। नगर क्षेत्र के शिवगढ़ी और प्रहलाद नगर में वर्षों से उपेक्षा का शिकार रही सड़कों और नालियों का अब कायाकल्प होने जा रहा है। शासन से मिले 48 लाख रुपये के बजट से दोनों मोहल्लों में सीसी सड़क और जलनिकासी व्यवस्था को सुधारा जाएगा। नगर पालिका परिषद ने निर्देश मिलने के बाद निर्माण कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दो वर्षों से उठ रही थी मरम्मत की मांग, अब जाकर मिली स्वीकृति
शिवगढ़ी क्षेत्र की गलियों में बीते दो सालों से लोग खस्ताहाल सड़कों और जलभराव से परेशान थे। क्षेत्रवासियों ने कई बार प्रशासन और पालिका अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन किए गए, लेकिन हालात जस के तस बने रहे।
हाल ही में इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय से शिकायत की गई, जिस पर उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को तत्काल कार्ययोजना बनाने और टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
यहां होंगे निर्माण कार्य – लागत और स्थान का ब्योरा
वार्ड क्षेत्र कार्य अनुमानित लागत
वार्ड-12 शिवगढ़ी (चामंड समेत आसपास की गलियां) सीसी सड़क व नाली निर्माण ₹24 लाख
वार्ड-7 प्रहलाद नगर (सत्यप्रकाश से धर्मेंद्र के घर तक) सीसी सड़क व नाली निर्माण ₹24.18 लाख
योजना के तहत स्वीकृत हुई राशि
अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि यह कार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत प्राप्त अनुदान से कराया जाएगा।
"दोनों जगहों के लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।"
स्थानीय लोगों को मिली राहत की उम्मीद
सड़क निर्माण की खबर मिलते ही शिवगढ़ी और प्रहलाद नगर के निवासियों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी हो रही थी, अब जाकर प्रशासन ने संज्ञान लिया है।
निष्कर्ष:
अगर तय समय में निर्माण कार्य शुरू होकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा हो गया, तो इन दोनों मोहल्लों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। लंबे समय से बंद विकास का रास्ता अब खुलता नजर आ रहा है।
0 Comments