Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सार्वजनिक स्थानों पर 'जाति लिखे' बोर्डों पर पेंट, प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किये


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को प्रशासन और पुलिस ने क्षेत्र में जातिगत अंकन वाले पोस्टर‑बैनर तथा बोर्ड हटाने के अभियान को तेज कर दिया। कई गांवों के बाहर लगे जाति‑नाम वाले होर्डिंग्स और बोर्डों को पुलिस ने पेंट करवा कर पढ़े लिखे निशान मिटवा दिए और लोगों को ऐसे चिन्ह न लगाने की चेतावनी दी।



सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों, वाहनों व सोशल मीडिया पर किसी विशेष जाति का उल्लेख या उसे बढ़ावा देने वाली सामग्री से सामाजिक सौहार्द प्रभावित होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे किसी भी तरह के स्लोगन, स्टिकर या प्रतीक को अनुमति नहीं दी जाएगी और पाए जाने पर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। यदि वाहन पर जातिगत शब्द लिखे पाए जाते हैं तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कदम उठाये जाएंगे।

पुलिस ने साथ ही थानों और केस रिकॉर्डिंग प्रणालियों में भी निर्देश जारी किये हैं कि एनसीआरबी/सीसीटीएनएस में जाति‑अंकन नहीं किया जाएगा। किसी रैली, सभा या सोशल मीडिया पोस्ट में जातिगत भावनाओं को उकसाने पर त्वरित कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।



कार्यवाही के दौरान स्थानीय स्तर पर पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को सार्वजनिक स्थलों से जाति‑निर्देशित बोर्ड हटाने का आह्वान भी किया और जागरूकता का संदेश फैलाया गया। अधिकारियों ने कहा कि यह कदम सामाजिक शान्ति बनाए रखने और समुदाय में झगड़ों को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।