Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

चंडी रोड पर जलभराव की समस्या से मिलेगी राहत, 1.18 करोड़ की योजना को मंजूरी


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा: नगर के चंडी रोड और एनएच-9 फाटक के पास बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव की दिक्कत अब जल्द ही खत्म होने वाली है। नगर पालिका की ओर से तैयार की गई सीवरेज व जल निकासी योजना को शासन से हरी झंडी मिल गई है। इस योजना पर लगभग 1.18 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

हाईवे के निर्माण के दौरान नाले का प्राकृतिक प्रवाह बाधित हो गया था, जिसके कारण बारिश में आसपास की सड़कों और गलियों में पानी भर जाता था। चंडी रोड से लेकर एनएच-9 तक का इलाका सबसे अधिक प्रभावित रहता था।

नगर पालिका अध्यक्ष विभु बंसल ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से लोगों को परेशान कर रही थी। पालिका ने इसका स्थायी समाधान निकालने के लिए योजना तैयार कर शासन को भेजी थी, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा और इसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि नागरिकों को साफ-सुथरा और जलमुक्त वातावरण मिल सके।