HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़ : दिल्ली में लाल किला क्षेत्र के पास मेट्रो स्टेशन के बाहर सोमवार शाम हुए विस्फोट में दस लोगों की मौत के बाद हापुड़ जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस विभाग को अलर्ट पर रखा गया है और सभी थानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने खुद मोर्चा संभालते हुए सोमवार देर शाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा इंतज़ामों की बारीकी से जांच की। इस दौरान कोतवाली प्रभारी देवेंद्र कुमार बिष्ट और देहात थाना प्रभारी पटनीश यादव भी उनके साथ मौजूद रहे।
पुलिस टीमों ने जिलेभर में वाहनों की गहन चेकिंग की और हाईवे, बस अड्डों, होटलों तथा लॉजों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी।
एसपी ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद शासन की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक हापुड़ जिले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin