Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

प्रदूषण के मानक तोड़ने पर मदर डेयरी प्लांट की बिजली काटी गई


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा: हापुड़ जनपद के पिलखुवा क्षेत्र में हाईवे-9 के पास स्थित मदर डेयरी प्लांट की बिजली सप्लाई सोमवार देर शाम रोक दी गई। यह कदम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देश पर उठाया गया, जिसने प्लांट में प्रदूषण नियंत्रण नियमों के उल्लंघन की पुष्टि की थी।

आयोग की जांच में पाया गया कि प्लांट में लगे प्रदूषण नियंत्रण उपकरण काम नहीं कर रहे थे, और वहां एक साथ तीन बॉयलर संचालित किए जा रहे थे। इससे वायु प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन हो रहा था। इसी आधार पर आयोग ने 28 अक्टूबर को बिजली आपूर्ति बंद करने का आदेश दिया था।

प्लांट से रोजाना लगभग दस लाख लीटर दूध दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और मुजफ्फरनगर जैसे शहरों में भेजा जाता है। बिजली कनेक्शन कटने से उत्पादन और आपूर्ति दोनों पर असर पड़ा है, जिससे किसानों और कर्मचारियों में चिंता का माहौल है।

ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता मनीष यादव ने बताया कि आदेश मिलने के बाद निगम की टीम ने मौके पर जाकर बिजली कनेक्शन बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि प्लांट को तभी दोबारा बिजली मिलेगी जब वह सभी पर्यावरणीय मानकों का पालन सुनिश्चित करेगा।