Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

रैबन फूड्स पर नगरपालिका की जमीन घेरने का आरोप, नोटिस जारी


HALCHAL INIDA NEWS

हापुड़: नगर पालिका प्रशासन ने रामपुर रोड स्थित रैबन फूड्स (रेबन ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड) पर पालिका की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कंपनी को 15 दिन के भीतर निर्माण हटाने का नोटिस भेजा गया है।

नगर पालिका के मुताबिक, फैक्टरी ने करीब 0.2400 हेक्टेयर भूमि पर दीवार बनाकर घेराबंदी कर ली है, जबकि यह जमीन राजस्व रिकॉर्ड में नगरपालिका के नाम दर्ज है। अधिकारियों का कहना है कि यह कब्जा अवैध है और तय समय सीमा में न हटाने पर प्रशासन खुद कार्रवाई करेगा।

अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि यह भूमि पूरी तरह नगर पालिका की संपत्ति है। नोटिस अवधि पूरी होने के बाद यदि कब्जा नहीं हटाया गया तो टीम भेजकर जगह को खाली कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।