HALCHAL INDIA NEWS
सिंभावली। गांव राजपुर के एक युवक को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने करीब छह लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, नवाजिस काफी समय से प्राइवेट नौकरी की तलाश में था। इसी दौरान उसकी मुलाकात गांव के ही दो युवकों से हुई, जो मेरठ के किठौर क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों ने दावा किया कि वे युवकों को विदेश में काम दिलाते हैं और पहले गए लोगों को अच्छा वेतन मिल रहा है।
विश्वास में आकर नवाजिस ने आरोपियों के खाते में लगभग तीन लाख रुपये मोबाइल ऐप के जरिए और तीन लाख रुपये नकद दिए। इसके बाद भी उसे कोई नौकरी नहीं दी गई। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin