HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले में वायु गुणवत्ता लगातार बहुत खराब बनी हुई है। ग्रेप के तीसरे चरण के लागू होने के बावजूद हवा में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ है, जिससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई और आंखों में जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
खुले में रखी निर्माण सामग्री, उड़ती धूल, फैक्टरियों से निकलता धुआं और जलते कूड़े से समस्या और बढ़ गई है। निरीक्षण से पता चला है कि जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की कार्रवाई ज्यादातर नोटिस जारी करने तक ही सीमित है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 371 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरियों पर निगरानी और कार्रवाई जारी है, लेकिन लगातार खराब वायु गुणवत्ता से यह संकेत मिलता है कि जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से प्रभावी कदम उठाना अभी बाकी है।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin