HALCHAL IDIA NEWS
हापुड़। आवास विकास कॉलोनी में घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों पर कुत्ते ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। शोर सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मदद को पहुंचे और बच्चों को बचाया। बच्चों को कई जगह काटा गया, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री प्रमोद जिंदल और उनके पड़ोसी हितेश कुमार के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान एक कुत्ते ने हितेश के बेटे अर्श पर हमला किया। अर्श को बचाने की कोशिश में रुद्र प्रताप, जो प्रमोद जिंदल के बेटे हैं, भी घायल हुए।
वहीं, जैन गली में शनिवार को कुत्ते ने दो श्रमिकों को भी काटकर घायल कर दिया। इस घटना से कॉलोनी में नाराजगी है। स्थानीय निवासी तुषार जैन ने बताया कि कुत्ता पहले भी कई लोगों को काट चुका है, लेकिन नगर पालिका की ओर से अभी तक प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि कुत्तों के बधियाकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin