HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। सोमवार को मंडलायुक्त भानू चंद्र गोस्वामी और एडीजी भानु भास्कर ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गंगा स्नान मेले का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह के साथ गंगा घाट और नाव से गंगा का निरीक्षण किया।
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान श्रद्धालुओं और वीआईपी व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मंडलायुक्त ने कहा कि मेला अपने चरम पर है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
इसी दौरान डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गढ़ मेला क्षेत्र में यातायात और रूट डायवर्जन का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस और यातायात कर्मियों को निर्देश दिए कि मेला मार्ग और हाईवे पर ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न हो और मंगलवार व बुधवार को सड़कों को जाम मुक्त रखा जाए।
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin