Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

यातायात संभालते समय श्रद्धालुओं ने पुलिस पर किया हमला, तीन जवान घायल


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़):

कार्तिक पूर्णिमा मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच बुधवार को बड़ा हंगामा हो गया। यातायात व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मियों पर कुछ श्रद्धालुओं ने हमला कर दिया। घटना में एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

कार निकालने को लेकर हुआ विवाद

गढ़ कोतवाली क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक गौरव कुमार, सिपाही सचिन कुमार और उमंग कुमार मेले के बाद लग रहे जाम को हटाने में जुटे थे। इस दौरान एक कार को रास्ता देने के प्रयास में उन्होंने एक ट्रैक्टर चालक को रुकने के लिए कहा।
इसी बात से नाराज़ चालक ने पुलिसकर्मियों से बहस शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि ट्रैक्टर चालक और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हाथापाई कर दी।

घटना के बाद मचा हड़कंप

हमले की जानकारी मिलते ही आसपास तैनात पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। हमले में घायल तीनों पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए भेजा गया। वहीं, पांच आरोपियों को मौके से पकड़कर थाने ले जाया गया।

कड़ी कार्रवाई के निर्देश

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेले की सुरक्षा में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है और अन्य संबंधित लोगों की पहचान की जा रही है।