Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गढ़ रोड पर जलभराव की समस्या बनी हुई, जाम लगाने के बाद भी राहत नहीं


HALCHAL INIDA NEWS

हापुड़। गढ़ रोड पर पानी जमा होने की समस्या फिर से सामने आई है। शुक्रवार को सड़क पर जलभराव के कारण यातायात बाधित रहा और हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इलाके के लोग पहले भी समस्या के विरोध में जाम लगा चुके हैं, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं मिल पाया है।

स्थानीय निवासी और व्यापारी बताते हैं कि नाले का निर्माण कार्य शुरू होने के बावजूद जलभराव कम नहीं हुआ है। एचपीडीए के ठेकेदार ने नाले बनाने से पहले सड़क किनारे पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की थी और पंप 24 घंटे काम नहीं कर रहे हैं।

करीब तीन महीने पहले नाले का निर्माण आठ करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ था, लेकिन हालात अब भी बेहतर नहीं हुए हैं। एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि जलनिकासी के लिए पंप लगाए गए हैं और समस्या के समाधान के प्रयास जारी हैं।