HALCHAL INDIA NEWS
हाफिजपुर: थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर मोड़ी में रहने वाली अमरीन ने पड़ोस की वसीमा और उसके फूफा आजाद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उधार दिए गए 9,500 रुपये वापस मांगने पर उन्हें जमकर पीट दिया।
अमरीन ने बताया कि दस नवंबर को वसीमा उनके घर आई और सेनिल की चादर खरीदने के लिए पैसे उधार ले गई। कुछ समय बाद वसीमा चादर लेकर घर आई, लेकिन उधार की राशि लौटाने से इंकार कर दिया। 13 नवंबर को जब अमरीन बच्चों का दूध लेने दुकान गईं, तो रास्ते में वसीमा और उसका फूफा ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने गालियां देते हुए महिला पर हमला किया और गंभीर चोटें पहुंचाईं।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि महिला की तहरीर पर वसीमा और उसके फूफा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin