HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़ : जिले के 273 मॉडल गांवों में लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद हालात निराशाजनक बने हुए हैं। कई गांवों की मुख्य सड़कें टूटी हुई हैं, नालियों की सफाई लंबा समय से नहीं हुई है और हैंडपंप भी कई जगह खराब पड़े हैं।
कचरा निस्तारण के मामले में भी कई चुनौतियां हैं। कुछ गांवों में बनाए गए ठोस और तरल अपशिष्ट (आरआरसी) केंद्र पूर्ण रूप से काम नहीं कर रहे हैं। 15 गांवों में तो कचरा निस्तारण केंद्र के लिए जमीन तक उपलब्ध नहीं हो सकी है। विभाग का दावा है कि इन गांवों का कचरा पास के आरआरसी केंद्रों में डालकर निपटाया जा रहा है।
डीपीआरओ शिव बिहारी शक्ला ने कहा कि गांवों में विकास कार्य लगातार जारी हैं। किसी भी समस्या की शिकायत मिलने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया जाता है और उपलब्ध बजट का पूरा उपयोग गांवों के सुधार और विकास में किया जा रहा है।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin