Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में लगातार देरी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ : हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का समय पालन इन दिनों काफी प्रभावित है। स्पेशल ट्रेनें, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से स्टेशन पहुंच रही हैं।

सोमवार को भी कई ट्रेनें लेट रहीं। सीतामढ़ी जंक्शन से आनंद विहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन नौ घंटे, पूर्णिया कोर्ट से आनंद विहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन तीन घंटे, और लखनऊ चारबाग से नई दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन तीन घंटे लेट पहुँची।

सहरसा जंक्शन से अमृतसर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, प्रयागराज संगम से सहारनपुर तक जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटे, रक्सौल जंक्शन से आनंद विहार तक जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, और बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट रही।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संचालन को सामान्य करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द सुधार की उम्मीद है।