Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सपनावत में पुलिस मुठभेड़ में इनामी हिस्ट्रीशीटर हसीन ढेर


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ : थाना कपूरपुर के सपनावत गांव में रविवार देर रात पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर हसीन (30 वर्ष) की मौत हो गई। वह जिला संभल के थाना असमोली क्षेत्र के गांव मैनौटा का निवासी था।

पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ लोग गोकशी की गतिविधियों में लगे हैं। थाना प्रभारी विनोद कुमार पांडेय और उनकी टीम ने जांच के लिए जंगल में छापेमारी शुरू की। बंबे की पुलिया के पास पुलिस ने कार सवार संदिग्धों को घेर लिया।

बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में हसीन घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी धौलाना ले जाया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे उच्च केंद्र रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।

मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, पांच खोखा, दस कारतूस और एक वाहन बरामद किया। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि हसीन पर थाना कपूरपुर में मामला दर्ज था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।