Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सड़क हादसे में घायल चालक को सीएमओ ने बचाई जान


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के राजाजी ढाबा के पास दो वाहनों की टक्कर में एक कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे हापुड़ के सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने तुरंत गाड़ी रोककर उसकी नब्ज जांची और सीपीआर दी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिनी ट्रक को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मारी, जिससे चालक कार से सड़क पर गिर गया और सिर व हाथ-पैर पर चोटें आईं। डॉ. त्यागी ने 108 एंबुलेंस को बुलाया, जो सात मिनट में मौके पर पहुंची।

एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हापुड़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी नब्ज स्थिर है और चिकित्सकीय देखरेख में है। घायल की पहचान अभी नहीं हो पाई है।