HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। गुरुवार को आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान एसएसवी पीजी कॉलेज में आंतरिक उड़न दस्ते ने एक विद्यार्थी को नकल करते हुए पकड़ लिया। कॉलेज में दो अलग-अलग पालियों में कुल 851 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 14 छात्र अनुपस्थित रहे। इस बीच सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के कारण 6 दिसंबर को होने वाले सभी पेपर स्थगित कर दिए गए हैं।
एसएसवी पीजी कॉलेज को इस बार नोडल केंद्र की जिम्मेदारी दी गई है। पहली पाली में स्नातक के 233 पंजीकृत छात्रों में से 225 उपस्थित रहे और आठ परीक्षा देने नहीं पहुंचे। इसी पाली में एक छात्र पर्ची का उपयोग करके नकल करते रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेज दी गई। परास्नातक के 131 छात्रों में से सभी छात्र परीक्षा देने पहुंचे।
दूसरी पाली में स्नातक के 359 में से 354 छात्र उपस्थित रहे। पांच छात्र अनुपस्थित रहे। परास्नातक के 142 छात्रों में 141 छात्रों ने परीक्षा दी।
जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं जारी हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा को देखते हुए 6 दिसंबर को सभी विषम सेमेस्टर पेपरों को स्थगित कर दिया गया है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र ने बताया कि परीक्षाओं में नकल को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने उड़न दस्तों को सख्त निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin