HALCHAL INDIA NEWS
तड़के ब्रह्म मुहूर्त से ही कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालु घाटों पर जुटने लगे थे। जैसे-जैसे सूर्य निकला, स्नान करने वालों की संख्या और बढ़ती गई। देर शाम तक गंगा में डुबकी लगाने का क्रम जारी रहा। स्नान के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने पुरोहितों से पूजा-अर्चना कराई और भगवान सत्यनारायण की कथा सुनी। श्रद्धालुओं ने अपनी क्षमता के अनुसार दक्षिणा दी तथा जरूरतमंदों को दान देकर पुण्य अर्जित किया।
स्नान के उपरांत वेदांत, हनुमान मंदिर सहित आसपास के अन्य मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे और परिवार के अच्छे स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इस दौरान पुलिस बल और गंगा सभा आरती समिति के सदस्य लगातार लोगों को गहरे पानी की ओर न जाने की सलाह देते रहे।
दूसरी ओर, गांव अल्लाबख्शुपर के पास हाईवे पर बन रहे ओवरब्रिज और पूर्णिमा के कारण बढ़े यातायात को देखते हुए जाम की आशंका थी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर संभावित जाम वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए। उनकी सतर्कता से हाईवे जाम-मुक्त रहा और श्रद्धालुओं व राहगीरों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin