Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

घर और नौकरी दोनों संभाल रही महिलाएं, मेहनत से कर रही हैं आगे


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से खुद को साबित कर रही हैं। वे न केवल नौकरी कर रही हैं, बल्कि घर के कामकाज में भी पीछे नहीं हैं।

गांव सिमरौली की आरती के दो बच्चे हैं और वह गढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर नौकरी करती हैं। वह रोज सुबह बच्चों को तैयार करके स्कूल भेजने के बाद अपने सास-ससुर और पति के लिए खाना बनाती हैं और फिर ड्यूटी पर चली जाती हैं। अपने वेतन से वह और उनके पति मिलकर घर का खर्च चला रहे हैं।

वहीं, कोठी गेट की करुणा बचपन में अनाथ हो गईं। पांच बहनों में सबसे छोटी होने के कारण उनका पालन-पोषण उनकी बहनों ने किया। आर्थिक स्थिति कठिन होने के बावजूद करुणा अब मेरठ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर प्रदूषण प्रमाणपत्र बनाने का काम करती हैं। वह बताती हैं कि उन्हें गर्व है कि अपनी मेहनत से वह घर का खर्च खुद संभाल रही हैं।

इस तरह, महिलाएं नौकरी और घर दोनों जिम्मेदारियों को संभालते हुए हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही हैं।