HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। एनसीआर के बड़े शहरों के मुकाबले बृहस्पतिवार को हापुड़ की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा शाम चार बजे जारी बुलेटिन के अनुसार, जिले का औसत एक्यूआई 336 दर्ज किया गया। हालांकि, पिछले दो दिनों की तुलना में वायु प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, “बहुत खराब” श्रेणी में रहने वाली हवा के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। 2 दिसंबर को जिले का AQI 379, 3 दिसंबर को 363 और 4 दिसंबर को 336 रिकॉर्ड किया गया।
19 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हापुड़ की हवा लगातार “संगीन”, “बहुत खराब” और “खराब” श्रेणी में रही। इस दौरान केवल एक दिन AQI 300 से कम था। करीब डेढ़ माह से प्रदूषित हवा में रहने के कारण लोगों की सेहत पर असर दिखाई दे रहा है और अस्पतालों में खांसी, गले में खराश और आंखों की समस्या से मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि हवा की गति कम होने के कारण प्रदूषण बनी हुई है। हालांकि, प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी स्तरों पर कदम उठाए जा रहे हैं और समस्या कम करने के प्रयास जारी हैं।
— विपुल कुमार, सहायक अभियंता, प्रदूषण नियंत्रण विभाग


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin