Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

अधिवक्ताओं ने वक्फ संपत्तियों के पोर्टल अपलोड के लिए समय बढ़ाने की अपील की


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। नगर के कुछ अधिवक्ताओं ने गुरुवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम ईला प्रकाश को सौंपते हुए वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की।

अधिवक्ता अब्दुल कादिर ने बताया कि भारत सरकार ने वक्फ संपत्तियों का डेटा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए 5 दिसंबर तक की समय सीमा तय की थी। उन्होंने इसे बहुत कम समय बताते हुए कहा कि अभी तक केवल लगभग 20 प्रतिशत संपत्तियों का डेटा ही पोर्टल पर अपलोड किया जा सका है।

अधिवक्ताओं का कहना है कि समय की कमी के कारण समाज के लोगों को परेशानी हो रही है और वक्फ संपत्तियों का सही ढंग से पोर्टल पर न दर्ज होने से संभावित नुकसान हो सकता है। इसीलिए उन्होंने समय सीमा को छह महीने और बढ़ाने की अपील की।

ज्ञापन सौंपने के दौरान अधिवक्ता साजिद, परवेज, आजम कैफी, गौरव शर्मा और फुरकान भी मौजूद थे।