Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

एनएच-09 पर चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान


HALCHAL INDIA NEWS

बाबूगढ़ (हापुड़)। बुधवार दोपहर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के रसूलपुर अंडरपास के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार कार में अचानक आग भड़क उठी। कार से धुंआ निकलता देख चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

घटना दोपहर करीब दो बजे की है। मेरठ के मवाना रोड स्थित बक्सर निवासी मोहम्मद जान सैफी अपनी कार से हापुड़ की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार एनएच-09 के सर्विस रोड पर स्थित रसूलपुर अंडरपास के पास पहुंची, अचानक कार के इंजन से धुंआ उठने लगा। कुछ ही पलों में आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया।



जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम और पुलिस पहुंची। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने क्रेन की सहायता से जली हुई कार को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया।


📌 प्रमुख तथ्य:

* चलती कार में लगी आग, चालक ने समय रहते लगाई छलांग

* दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

* कार पूरी तरह जलकर नष्ट, कोई जनहानि नहीं

* शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा कारण