HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। गांव की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी जमानत पर छूटने के बाद लगातार दबाव बना रहा है। महिला का कहना है कि आरोपी ने फोन पर गवाही देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़िता की मां के मुताबिक, लगभग दस माह पूर्व गांव के ही एक युवक ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ समय बाद वह जमानत पर रिहा हो गया।
महिला का कहना है कि अब जब कोर्ट में बयान की कार्यवाही शुरू हुई है, तो आरोपी ने मोबाइल पर फोन कर धमकी दी कि अगर अदालत में उसके खिलाफ बयान दिया गया तो वह पूरे परिवार को जान से खत्म कर देगा। घटना से डरी-सहमी किशोरी ने यह बात परिजनों को बताई।
परिजनों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और परिवार को सुरक्षा दी जाए।
पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Social Plugin