Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सूफियान हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता समेत तीन आरोपी दबोचे, दो पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल


HALCHAL INDIA NEWS

धौलाना (हापुड़), 25 सितम्बर थाना कपूरपुर क्षेत्र में हुए बहुचर्चित सूफियान हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को पुलिस ने मामले में शामिल मुख्य आरोपी समेत तीन युवकों को गिरफ़्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस दो अन्य आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नितिन बाटा उर्फ हर्ष तोमर (निवासी गांव सिरोधन), तुषार (निवासी नई बस्ती सुदामापुरी, गुलावठी) और नितिन उर्फ दूच्चा (निवासी गांव कपसाड़, मेरठ) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त वाहन, डंडे और मृतक से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

सीओ अनीता चौहान ने जानकारी दी कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी तुषार ने सूफियान को नौकरी के इंटरव्यू के बहाने नोएडा बुलाया था। वहां पहले से मौजूद नितिन और उसके साथियों ने योजनाबद्ध तरीके से सूफियान की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।



सूत्रों के अनुसार, 7 सितंबर की सुबह सूफियान का शव बुलंदशहर जिले के देवराला गांव के जंगल में बरामद हुआ था। मृतक के पिता इसरार ने थाना कपूरपुर में नितिन बाटा समेत सात नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

इससे पहले पुलिस ने 15 सितंबर को मामले में संलिप्त आशीष और अभिषेक नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाकी फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही हैं।