HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर (बहादुरगढ़)। सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर युवक को प्रेमजाल में फँसाकर लाखों रुपये और सोने के आभूषण हड़प लेने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित परिवार की शिकायत और न्यायालय के निर्देश के बाद बहादुरगढ़ थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपितों की तलाश कर रही है।
पीड़ित गुलफाम ने अपनी तहरीर में बताया कि उनके बेटे जीशान की सोशल प्लेटफॉर्म पर खुर्जा (बुलंदशहर) निवासी सुमाईला से मित्रता हुई। कुछ समय बाद सुमाईला और उसके परिवार वालों ने लगातार जीशान के बैंक खाते में पैसे मंगवाए और कई बार रकम ट्रांसफर करवाई गई।
परिवार के अनुसार, रिश्ता तय होते ही गोद भराई के अवसर पर युवती पक्ष ने लगभग 51,000 रुपये, सोने के आभूषण और अन्य उपहार स्वीकार किए। आरंभ में सब सामान्य रहा, पर बाद में सुमाईला व उसके पिता मास्टर सलीम, माता आसमा, भाई सलमान व बहन सानिया ने शादी से इंकार कर दिया और दिए हुए उपहार व रकम वापस मांगी।
जब पीड़ित परिवार ने इन मांगों को ठुकराया तो आरोपियों ने युवकों व परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया। गुलफाम ने कहा कि आरोपियों ने उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने व जान से मारने तक की धमकी दी। आरंभिक शिकायत के बाद उचित कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार को न्यायालय का सहारा लेना पड़ा, जिसके आदेश पर अब थाना में मामले की दर्ज़ी कर ली गई है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि अदालत के निर्देशानुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर आरोपियों का पता लगा रही है और जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
Social Plugin